एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस ने थाना अलीगंज पंजीकृत 173/2025में वांछित चल रहे अभियुक्त छलिया को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैकोतवाली अलीगंज पर इस मामले में अलीगंज सीओ ने गुरुवार की सुबह करीब11 पीसी के माध्यम से जानकारी दी।