जानकारी शनिवार सुबह 11 बजे मिली किशनगंज में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत एक विशेष वित्तीय जागरूकता एवं सेवा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई।