गया में अखिल भारतीय सदाबहार किन्नर विकास समिति के सुरेश किन्नर ने गुरुवार की दोपहर 2 बजे बताया कि किन्नरों के द्वारा किन्नर समाज के गुरु का रोटी सम्मेलन किया गया है।बताया कि किन्नर समाज के लिए रोटी सम्मेलन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।इसी क्रम में झारखंड में किन्नर समाज अपने गुरु रेशमा माई का रोटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।