आज दिनांक 8 सितंबर 2025 को रोटरी क्लब खुर्जा द्वारा आंखों के ऑपरेशन के लिए एक मुफ्त कैंप आई-केयर दयावती मूलचंद रोटरी नेत्र चिकित्सालय किला रोड खुर्जा में लगाया गया, 251 मरीज के रजिस्ट्रेशन कैंप में किए गए जिनका ऑपरेशन किया जाएगा, कैंप सोमवार सुबह लगभग 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ,