सेंट जॉन चर्च की मंडली ने प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह और Diocese of Amritsar की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से प्रभावित लोगों के लिए सराहनीय कदम उठाया है, चर्च के Priest और कमेटी सदस्यों ने धर्मशाला में जिला कांगड़ा उपायुक्त से भेंट कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,00,000 का योगदान दिया, चर्च का यह सहयोग आपदा पीड़ित परिवारों के लिए राहत का माध्यम बनेगा।