गुमला में आत्महत्या की घटना को नियंत्रित करने के लिए कौशल नर्सिंग कालेज के छात्राओं ने शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्गों में जागरूकता रैली निकाली।जागरूकता रैली के माध्यम से छात्राओं ने मनुष्य जीवन को अनमोल बताया और कहा कि जीवन अनमोल हैं इसे व्यर्थ न गंवाए।सिविल सर्जन डा.एसएन चौधरी,डीएस डा.अनुपम किशोर,डा. के के मिश्रा, डा.शारीब अहमद,एसीएमओ आदि मौजूद रहे।