पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया कला के रहने वाले सत्यपाल ने बताया कि वह गांव में ही किराना की दुकान पर सामान खरीदने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने दुकानदार को पांच का कागज का नोट दिया। इस पर दुकानदार ने कागज का नोट लेने से इनकार कर दिया और कहा कि यह नोट कौई भी दुकानदार नहीं लेगा। गांव की दूसरी दुकानों पर नोट लेने से किया मना मुख्यमंत्री से की शिकायत।