12 सितम्बर को झाबुआ की बालिका आराध्या रावल ने अपने जन्मदिन पर खर्च होने वाली राशि का सदुपयोग कर प्रधानमंत्री सहायता कोष में 2500 रुपये की राशि भेजी गई है। दरसअल बालिका पिछले 10 वर्षो जन्मदिन पर फिजूल खर्च ना करते हुए जन्मदिन पर खर्च होने वाली राशि प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करते आ रही है। बालिका की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है।