कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार शाम 6 बजे त्रि-सदस्यीय दल का गठन किया जिसमें सोयाबीन में येलो मोजेक/एथ्रोक्नोज एवं आफलन की समस्या के कारण फसल पीली पड़ कर सूखने की स्थिति का सर्वे करवाने हेतु जिले के कृषकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन के संदर्भ में एक सप्ताह में मौका मुआयना कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिये त्रि-सदस्यीय दल का गठन किया है।