पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश में कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी की अगुवाई में पुलिस ने जिला बदर किए गए आरोपियों के घर और मोहल्ले में नोटिस चस्पा की।बताया गया है कि शहर में बढ़ती आपराधिक वारदातो पर नकेल कसने ऐसा निर्णय लिया गया है।जिस वजह से बुद्धवार की रात्रि पुलिस ने जिला बदर के आरोपियो के घर व मोहल्ले में नोटिस की गई चष्पा।