RSS के वरिष्ठ नेता डॉ. इंद्रेश कुमार और डॉ. रामलाल ने तिब्बती निर्वासित प्रशासन के सूचना और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के तहत स्थित तिब्बत संग्रहालय का दौरा किया, इस दौरान संग्रहालय के निदेशक तेनज़िन टोपधेन ने उन्हें संग्रहालय की जानकारी दी,इस अवसर पर सुरक्षा विभाग की मंत्री डोल्मा ग्यारी और सूचना एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की मंत्री नोरजिन डोल्मा साथ रही।