जनपद कासगंज के अमापुर विधानसभा के भाकियू भानू के उत्तर प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी अनिल राजपूत ने संगठन विस्तार को लेकर कई पदाधिकारियो नई जिम्मेदारी सौंपी है बता दें नए पदाधिकारी अमापुर विधानसभा के कई गांव रहने वाले हैं ,यह जानकारी अनिल राजपूत ने आज सोमवार को दो बजे मीडिया को दी है।