मानक चौक पुलिस ने देर रात शनिवार 11:30 बजे न्यू बाजना बस स्टैंड सार्वजनिक स्थान से एक व्यक्ति सुरेश गवली पुत्र चुन्नीलाल गवली 45 वर्षी निवासी गवली मोहल्ला रतलाम को शराब पीते हुए पकड़ा मानक चौक पुलिस थाने पर आरोपी सुरेश गवली पुत्र चुन्नीलाल गवली पर 36 बी आबकारी एक्ट में मामला दर्ज करजांच शुरू की।