घाटशिला प्रखंड कार्यालय में बीडीओ यूनिका शर्मा की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण शिविर गुरुवार को आयोजित हुई. इस दौरान प्रखंड के 22 पंचायतों से आयी सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं. इस दौरान मंईयां योजना से संबंधित लगभग तीन सौ आवेदन प्राप्त हुए. उपस्थित महिलाओं ने आरोप लगाया कि पहले उन्हें योजना का लाभ नियमित रूप से बैंक खाते में मिलता था, लेकिन अभी नहीं आ रही।