श्रीराम फाउंडेशन के तत्वाधान में पैथ लैब का शुभारंभ सोमवार की शाम शहर के गोवर्धन चौराहा जिंदल मार्केट में किया गया आए हुए लोगों ने किए गए कार्य की सराहना की कहा कि गरीब असाह निर्धनों की श्रीराम फाउंडेशन सेवा करेगा यह बड़े पैरोकार की बात है वही अध्यक्ष ने कहा कि वह जरूरत मद लोग और गरीबों की सेवा करेंगे सेवा संकल्प के आधार पर पेथ लैब का शुभारंभ किया गया है।