सिवनी से बालाघाट के बीच 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में 10 सितम्बर को शाम करीब 4 30 बजे कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई, जिसमें एमपीआरडीसी, वन विभाग और कान्हा टाइगर रिजर्व के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व और वन विभाग कार्यवाही प्रारंभ करे।