नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने गुरवार को अपराह्न तीन बजे बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए उन्होंने नगर में विशेष स्वच्छता अभियान का संचालन जारी रखा है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर के सीसी मार्गों में जमी काई को हटाने के बाद दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कि मच्छर आदि से निजात मिल सके।