शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत कोहबाग में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तीन मंजिला विज्ञान भवन की इमारत का डंगा ढह गया है। पूरी की पूरी इमारत अब खतरे के जद में आ गई है। इस भवन के नीचे प्राथमिक स्कूल भी स्थित है, जो लगातार खतरे के साए में है।भारी बारिश के कारण यह डंगा गिरा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि बच्चों की जान जोखिम में डालकर उसी भवन में पढ़ाई कराई जा रही ।