सिरोही जिले में शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नालों और झरनों में पानी का बहाव तेज हो गया है। सड़कों पर भी पानी का तेज बहाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बावजूद करीब 120 लोग सुबह मातरमाताजी मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।