सीकरी कलां गांव में अजगर मिलने से अफरातफरी मच गई। लोग घरों से निकल आए। मौके पर पशु प्रेमी को बुलाया गया, जो अजगर को अपने साथ ले गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सीकरी कलां गांव में रात के समय कुछ लोग गली में टहल रहे थे। इसी बीच नाली के पास अजगर रेंग रहा था। लोग घबराकर पीछे हट गए। कुछ ही देर में पूरे गांव में अजगर की सूचना फैल गई।