खिजरी विधानसभा के सोदाग पंचायत सहित कई इलाकों में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सरना स्थल घेराबंदी कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर खिजरी विधानसभा के प्रभारी सतीश पंडा, नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, विधायक प्रतिनिधि एतवा मुण्डा और जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष माधो कच्छप सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।