पुंदाग स्थित श्रीकृष्ण राधा प्रणामी मंदिर और अपना घर आश्रम का शुक्रवार शाम करीब चार बजे चैतन्य गुरु मां मीरा ने भ्रमण किया। चैतन्य गुरु मां मीरा के आगमन से मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह देखने योग्य था। उन्होंने मंदिर के वातावरण की सराहना की और कहा कि यह स्थान केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का जीवंत माध्यम है।