बरनाला तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत सुंदरी में गत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से मोरेल नहर में गहरा कटाव लग गया। जिसके बाद नहर अचानक टूट कर पानी में समा गई। नहर टूटने के बाद आस-पास में स्थित किसानों के खेत जलमग्न हो गए। चारों तरफ पानी ही फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।