आज रविवार को सुबह 10:30 ओरछा की गायत्री परिवार शक्ति केंद्र पर बालसंस्कारशाला का आयोजन किया गया इस दौरान आज रविवार को यज्ञ किया जाता है और यज्ञ के बाद ही बल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया गायत्री परिवार में भारतीय संस्कृति के सभी संस्कारों को आयोजित कराया जाता है हिंदू धर्म के 16 संस्कारों को पूरा किया जाता है