ज़िला किन्नौर के शासो खड्ड में 15 सितंबर को एक वाहन खड्ड में जा समाई थी।जिसके बाद वाहन में सवार माँ व बेटा अबतक लापता है। ऐसे में लगातार NDRF की रेस्क्यू दल दोनो लोगों को खोज रही है।शुक्रवार सुबह 10:50 बजे के आसपास DC किन्नौर अमित कुमार शर्मा व एसपी किन्नौर अभिषेक एस मौके पर पहुँचे है।और मौके का जायज़ा ले रहे है।फिलहाल दोनों लोगों का अबतक पता नहीं चला पाया है।