कलेक्टर सुधीर कोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रक्तदान शिविरों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में 26 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले के विभिन्न विकासखंडों में 25 अगस्त से रक्तदान शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है, जो 28 सितम्बर तक लगातार आयोजित किए जाएंगे।