सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजली मिल चौराहा स्थित पूर्वांतर मथुरा कासगंज रेलखंड रेलवे ट्रैक पर रविवार से मशीनों द्वारा ट्रैक पर निर्माण कार्य चल रहा है !जिसके चलते आज सोमवार 8 घंटे फाटक बंद होने से शाम 4:30 बजे के लगभग काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और 4 किलोमीटर घूमकर मथुरा बरेली हाईवे पर पहुंच रहे हैं और वाहनों की कतार लग गई है!