गोपीकांदर थाना क्षेत्र के टेसाफुली गांव में एक युवती बुरी तरह से घायल अवस्था मे मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवती के गर्दन पर चाकू मारा गया है जिस कारण वह ठीक से बोल नहीं पा रही है। जिंस पैंट और कुर्ता पहनी हुई उक्त युवती कीचड़ से सनी हुई गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली है|