बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने मंगलवार को दरभंगा में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसके प्रेस वार्ता करते हुए कहा की बाल मजदूरी खत्म करने के लिए केवल सरकारी प्रयास ही काफी नहीं समाज की सहभागिता सबसे ज़रूरी है। अब कोई भी व्यक्ति 94712-29133 नंबर पर बच्चों से मजदूरी कराए जाने की सूचना फोटो के साथ भेज सकता है।