दरअसल बीती 29 अगस्त 2025 को वादी भोपाल सिंह ने थाना नई मंडी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पुत्रवधू ने उनके पुत्र संजय की हत्या कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 30 अगस्त 2025 को तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्ता ने पति की हत्या करने की घटना को स्वीकार किया है।