नई बस्ती में देवरानी सीमा चौधरी बंटवारे में मिले घर के अपने हिस्से में निर्माण करा रही थी । तभी जेठ विजय चौधरी जेठानी गायत्री चौधरी और नंद गीता चौधरी ने अपना घर बताते हुए काम बंद करा दिया । विरोध करने पर तीनों ने मिलकर देवरानी सीमा के साथ मारपीट कर दी । गुरुवार की सुबह 1130 बजे घायल पीड़ित देवरानी सीमा चौधरी रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाने पहुंची है ।