प्रार्थी विजय कुमार नामदेव (ग्राम सोंठी) के निर्माणाधीन मकान से 3 लोहे की खिड़कियां और 1 टुल्लू पंप चोरी होने पर थाना सक्ती पुलिस ने अपराध क्रमांक 318/2025 दर्ज किया। पतासाजी के बाद आरोपी प्रेम डेंसिल (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने दो विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर चोरी स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान जब्त किया गया।