क्षेत्र में बच्चों की बीमारी के चलते मौत को लेकर चौतरफा जांच की जा रही है। परासिया में नगर पालिका के फिल्टर प्लांट से पानी के सैंपल पीएचई ने बुधवार को लिए। वार्ड क्रमांक एक ओझा मोहल्ला के फिल्टर प्लांट में बुधवार को चार बजे पीएचई की टीम पहंुची और पानी के सैंपल लिए गए।इस दौरान नगर पालिका परासिया के अध्यक्ष विनेाद मालवीय, उपाध्यक्ष महेश सोमकुंवर उपस्थित रहे।