जोगिन्दरनगर उपमंडल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है। बैजनाथ-नेरी-कांडापतन मार्ग पर कोठी के पास मंगलवार सुबह 10 बजे एक ट्रक भूस्खलन के मलबे में फंस गया और पलटते-पलटते बचा। गौरतलब है कि यह मार्ग पिछले दो महीनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बंद है। जिससे हजारों लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है। ट्रक चालक को सड़क की खराब स्थिति का अंदेशा नहीं था।