अशोकनगर में आने वाले त्योहारों की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की रणनीति बनाई गई। कलेक्टर सिंह ने त्योहारी सीजन के दौरान साफ-सफाई, बिजली, पानी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।