उंचेहरा नगर में जन जन के बीच इलाके दार कक्के के नाम से मशहूर रहे भाजपा नेता व समाज सेवी रामलखन ताम्रकार इलाके दार कक्के का आकस्मिक निधन हुआ था।जिस वजह से उनके घर मे समाजिक परमपरा अनुरूप कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान अचानक लगी आग।संतोष कुमार के साथ एक अन्य पुलिस कर्मी ने अपनी जान जोखिम में डाल बुझाई आग।