कोटा वि खं में कृषि विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए बरद्वार स्थित गीतांजलि कृषि सेवा केंद्र में प्रतिबंधित खाद की बिक्री,स्टाफ पंजी संधारण न करने और बिना अनुमति कारोबार करने पर उर्वरक विक्रय लाइसेंस 21 दिनों के लिए निलंबित किया। ओम कृषि केंद्र रतनपुर द्वारा कीटनाशक अधिनियम 1968 का उल्लंघन करने पर उसका प्राधिकार पत्र भी 21 दिनों के लिए निलंबित कर दिया