माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के युवक को माता रानी के दर्शन की आस लग गई,जिसको लेकर कुरसेड़ा गांव निवासी युवक दंडवत यात्रा शुरू की है,वहीं दिन गुरुवार समय 5 बजे उसने माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के पास बना मध्य प्रदेश का बोर्डर पार किया है,जिसके साथ नामित तिवारी मौजूद रहे,20 से 25 दिन 85 किलों मीटर की दूरी तय करके रतनगढ़ वाली माता मंदिर युवक पहुंचेगा।