शिकारपुर नगर पालिका शिकारपुर के सभागार में चेयरपर्सन राजबाला देवी व सुश्री नीतू सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिकारपुर द्वारा ई नगर सेवा पर प्रारम्भ की गयीं। संपत्ति कर संपत्ति नामांतरण ट्रेड लाइसेंस सीवर और पेयजल कनेक्शन होर्डिंग बैनर के लिए स्थान बुकिंग व भुगतान फूड अनापत्ति प्रमाणपत्र पेयजल पाइप लाइन आदि के बारे में दी जानकारी।