सोरों कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट स्थित व्यापारी गोदाम में काम करने वाले एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिजन सूचना मिलने पर उसे सोरों सीएचसी ले गए। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चंदन चौक निवासी 18 वर्षीय वरुण पुत्र सुल्लो के रूप में हुई है। वरुण व्यापारी दिनेश पल्तानी के गोदाम में काम करता था।