सल्ट टैक्सी यूनियन समिति ने कामर्शियल वाहनों के फिटनेस को निजी हाथों में दिये जाने के विरोध में मौलेखाल बाजार मे प्रदर्शन कर सांकेतिक चक्का जाम किया।समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह रावत ने गुरुवार को 3 बजे के आसपास जानकारी दी है।कि यदि शीघ्र फिटनेस को निजीकरण से वापस नहीं लिया गया तो। प्रदेश व्यापी हड़ताल को मजबूर होना पड़ेगा।