डूंगरपुर। जिले के कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समंवयक समिति की ओर से प्रदेश व्यापी आहृवान पर सोमवार दोपहर 3 बजे एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आॅनलाइन कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने जिला मुख्यालय एसडीएम कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा। जिले में कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश स्तरीय आदोलन के तहत आज आॅनलाइन कार्य बहिष्कार किया।