टुंडी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ पंचायत के तिलेयटांड़ गांव में सुरेश हांसदा की हत्या के आरोपी उसकी पत्नी महिला सुरजी देवी टुंडी पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने सोमवार शाम करीब 6:00 बजे बताया कि मृतक के चाचा के आवेदन आवेदन पर प्राथमिककी दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया। विदित हो कि आरोपी सुरजी देवी अपने....