बरहरवा थाना क्षेत्र के थोपग्राम के समीप शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे बाइक और हाइवा के बीच हुई जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस पदाधिकारी की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा जिला रेफर कर दिया।