कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के धरनीपट्टी गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत हो गई। मृतका का नाम रंजना कुशवाहा बताया जा रहा है। शनिवार को पिता नरेश मजदूरी पर गए थे और मां सूरसती खेत में घास लेने गई थीं। जब मां घर लौटीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। शंका होने पर उन्होंने झोपड़ी का टाट काटकर अंदर प्रवेश किया तो फंदे लटकते देखी।