रसूलाबाद क्षेत्र निवासी एक महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीती18मई2025को कस्बा निवासी आकाश पीड़िता की पुत्री को अकेला पाकर कमरे में घुस गया और आइस्क्रीम खिलाने के बहाने बगल में बैठ कर अश्लील हरकतें करने लगा जब उसने पीड़िता व उसके पति को देखा तो जान से मारने की धमकीं देकर भाग गया जिसकी शिकायत पीड़िता ने न्यायालय में कर न्याय की गुहार लगाई।