रमना प्रखंड मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से धान फसल में छिड़काव का काम प्रभावित हो रहा है। किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने जिला प्रशासन से बुधवार की दोपहर करीब 12बजे तत्काल पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने की माँग की है।