लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र में शारदा नदी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। नदी के उफान पर होने से लुधौरी,लालपुर समेत दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को हालात और बिगड़ गए, जब किसानों की खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं और कई घर नदी की धार में समा गए। ग्रामीण दहशत में हैं और प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है।