इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही झमाझम वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वही मंगलवार की रात्रि ओला गिराने से कृषि के क्षेत्र में भारी नुकसान होने की बात किसान बता रहे है। इस संबंध में बढ़का करासन गांव के किसान सह उपमुखिया प्रतिनिधि बसंत प्रसाद एव बन्दोहरी गांव के किसान यदुनंदन प्रसाद ने बताया कि ओला के साथ-साथ तेज आंधी और वर्षा होने से किसा