शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में गुरुवार को गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में बड़े राजा बाजार समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर रात 9 बजे तक चलता रहा।आयोजन में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बढ़-चढ़कर दान भी दिया। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।